क्या आपने कभी सोचा है कि किसी को बाल खाने की आदत हो सकती है? जी हां, राजस्थान के जयपुर से एक ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, जयपुर में एक महिला के पेट से 6 किलोग्राम वजन का बालों का गुच्छा ऑपरेशन करके बाहर निकाला गया है। मिली जानकारी के अनुसार, महिला का ऑपरेशन गवर्नमेंट पं. दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल (गणगौरी) में दूरबीन के जरिए किया गया। डॉक्टरों ने दावा किया है कि इतना बड़ा बालों का गुच्छा आमतौर पर सर्जरी (चीरा लगाकर) ही किया जाता है।
राज्य में यह पहला ऐसा मामला है जहां इतना बड़ा बालों का गुच्छा दूरबीन से सर्जरी करके बाहर निकाला गया है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. लीनेश्वर हर्षवर्धन ने बताया कि 36 साल की महिला जयपुर की रहने वाली है। महिला को 16 सितंबर को पेट में दर्द उठा था, जिसके बाद महिला ने अस्पताल की ओपीडी में दिखाया था। जब ओपीडी में मौजूद सर्जन डॉ. मुकेश शर्मा ने देखा तो महिला का पेट फूल रहा था और उसका खाना-पीना भी लगभग बंद हो गया था। डॉ.
मुकेश शर्मा ने बताया कि महिला की सोनोग्राफी कराई गई तो उसमें कुछ भी नहीं निकला। इसके बाद जब सीटी स्कैन कराया गया तो उसमें आंत के पास कुछ सस्पेक्ट दिखाई दिया। इसके बाद हमने एंडोस्कोपी की तो उसमें बालों का बड़ा गुच्छा दिखाई दिया। ऑपरेशन ढाई घंटे तक चला। ऑपरेशन के बाद महिला ने खुद बताया कि उसे बाल खाने की आदत है। डॉ. ने बताया कि बाल खाने की एक बीमारी होती है जिसे गैस्ट्रिक ट्राइकोबेजोअर कहते हैं। ऑपरेशन के बाद महिला अब ठीक है। डॉक्टर ने कहा कि महिला के पेट में 2-2 सेमी.
के 2 और 1-1 सेंमी के दो यानी चार छेद किए गए।