गृह विवाद के चलते महिला ने कुएं में कूदकर जान देने की कोशिश की

Tina Chouhan

जयपुर। कालवाड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक महिला ने घरेलू विवाद से परेशान होकर 150 फीट गहरे कुएं में कूद गई। कुएं में पानी नहीं होने के कारण महिला घायल हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने रस्सी से चारपाई बांधकर लगभग 45 मिनट की मेहनत से घायल महिला को बाहर निकाला और एसएमएस अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसके पीहर पक्ष ने उसे जगतपुरा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

थाना प्रभारी नवरतन धौलिया ने बताया कि भंभोरी स्थित मीणों की ढाणी के निवासी छोटे लाल की पत्नी घीसी देवी उर्फ सपना (45) ने आत्महत्या करने के इरादे से कुएं में छलांग लगाई। उसके परिवार में गुरुवार रात करीब 12 बजे झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर घीसी घर से बाहर निकली और गहरे कुएं में कूद गई।

Share This Article