सास-ससुर ने खून से लथपथ बहू का शव देखा

Tina Chouhan

सरदारशहर। गोशाला बास वार्ड 45 में रविवार तड़के एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां 26 वर्षीय विवाहिता पूनम पत्नी कपिल पांडिया की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार, सुबह करीब 4 बजे सास-ससुर मंदिर गए थे। घर पर पूनम के साथ उसके देवर हितेश (22) और ईश्वर (14) मौजूद थे। इस दौरान किसी ने धारदार हथियार से पूनम पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। करीब 4:30 बजे जब सास-ससुर लौटे तो खून से लथपथ बहू का शव देख अवाक रह गए।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, साक्ष्य जुटाए और शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतका के पिता विद्याधर पुरोहित निवासी डेलवा तहसील श्रीडूंगरगढ़ ने पुलिस को रिपोर्ट देकर देवर हितेश और ईश्वर पर हत्या का शक जताया है। वहीं मृतका के पति कपिल पांडिया हैदराबाद रहता है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि पूनम पत्नी कपिल पांडिया की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए मृतका के देवर हितेश पारीक को हिरासत में लिया है। हितेश मोहल्ले में किराने की दुकान चलाता है।

अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Share This Article