विश्व फोटोग्राफी दिवस पर 680 तस्वीरों में कलाकारों की प्रतिभा

Tina Chouhan

जयपुर। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर जयपुर में तस्वीरों का महाकुंभ नजर फोटोग्राफी एग्जिबिशन रविवार को जेकेके में शुरू हुआ। केंद्र में 26 अगस्त तक चलने वाली इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी का चौथा सीजन राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत आयोजित किया जा रहा है। एग्जिबिशन में 362 से अधिक फोटोग्राफर्स की करीब 680 तस्वीरें प्रदर्शित की गई हैं। इसमें भारत सहित 8 देशों और 12 से अधिक राज्यों के कलाकार अपनी प्रतिभा प्रस्तुत कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर फोटो पत्रकार, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, छात्र और पेशेवर फोटोग्राफर इसमें भाग ले रहे हैं।

प्रदर्शनी में मोबाइल से खींची गई तस्वीरों को भी विशेष स्थान दिया गया है। नजर आट् खंड के अंतर्गत 18 कलाकारों की 45 पेंटिंग्स भी प्रदर्शित की गई हैं, जिनका क्यूरेशन अदिति अग्रवाल ने किया। प्रदर्शनी की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया कि सोमवार को वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सुरेंद्र चौहान का विशेष सेशन होगा। इसी दिन लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड समारोह और शाम को नजर ए मजलिस काव्य गोष्ठी भी होगी। कार्यक्रम में अतिथियों के सम्मान में सत्येंद्र सिंह, कुणाल सिंह, हनी सहित अन्य ने अपनी भूमिका निभाई।

Share This Article