जयपुर। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर स्मारक हवामहल शनिवार को पर्यटकों को निःशुल्क प्रवेश दिया गया। स्मारक के प्रवेश द्वार पर हवामहल स्टाफ ने परंपरागत तरीके से आगंतुकों का तिलक लगाकर, माला पहनाकर और टॉफी देकर स्वागत किया। वहीं, रंग-बिरंगी रंगोली ने स्वागत को और आकर्षक बना दिया। हवामहल स्मारक की अधीक्षक सरोजनी चंचलानी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना और राज्य की लोककला को व्यापक पहचान दिलाना है।


