सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स में आई तकनीकी समस्या, करोड़ों यूजर्स परेशान

Kheem Singh Bhati

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) मंगलवार को अचानक से डाउन हो गया। जिसके बाद यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। बता दें कि भारत समेत दुनिया के कई हिस्सों में X अचानक ठप पड़ गया। इसके अलावा AWS और क्लाउडफ्लेयर सर्विस भी प्रभावित हुई। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नजर रखने वाली वेबसाइट क्लाउडफ्लेय (Downdetector) पर हजारों यूजर्स ने X के डाउन होने की शिकायत दर्ज कराई। X वेबसाइट और APP के खोलने पर पेज ‘रिफ्रेश’ करने को कहा जा रहा था। जिसके बाद कुछ समय के लिए ठीक हुआ लेकिन बाद में फिर डाउन हो गया।

बता दें कि क्लाउडफ्लेयर ने कहा कि वे तकनीकी गड़बड़ी की जांच कर रहे हैं जो कई यूजर्स को प्रभावित कर रही है। कंपनी के अनुसार वाइडस्प्रेड 500 Error आ रहे हैं, साथ ही क्लाउडफ्लेयर डैशबोर्ड और API भी ठीक से काम नहीं कर रहे। पूरी स्थिति समझने और समस्या को ठीक करने पर काम जारी है। ChatGPT की वेबसाइट भी डाउन हो गई। भारत में X अकेला डाउन नहीं हुआ है। इसके साथ ही ChatGPT की वेबसाइट भी कुछ समय के लिए डाउन हो गई।

हालांकि बाद में ChatGPT की सेवाएं सामान्य हो गईं, लेकिन X अभी भी कई जगहों पर सही से काम नहीं कर रहा है। X पर काम करते समय उसे बार-बार रिफ्रेश करना पड़ा रहा है लेकिन फिर भी कोई असर देखने को नहीं मिला।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr