गड्ढे में गिरने के बाद युवक की करंट से मौत, सगाई हुई थी

Tina Chouhan

जयपुर। बजाज नगर थाना क्षेत्र में बरकत नगर के अर्जुन नगर फाटक के पास शनिवार रात को 24 वर्षीय युवक की करंट लगने से दुखद मृत्यु हो गई। युवक कैफे में काम करता था और अपनी ड्यूटी खत्म करके किराए के कमरे की ओर लौट रहा था। रास्ते में उसकी बाइक गड्ढे में गिर गई और वह पास के बिजली के पोल से चिपक गया, जिसमें करंट दौड़ रहा था। मृतक युवक की पहचान अजय सिंह (24) बरोली नदबई भरतपुर के रूप में हुई है।

अजय की एक माह पहले ही सगाई हुई थी और दीपावली के बाद उसकी शादी होनी थी। उसके पिता का निधन आठ साल पहले हो चुका था, जिससे अजय ही परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। बजाज नगर थाना पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। यह ज्ञातव्य है कि बजाज नगर थाना क्षेत्र में एक माह के भीतर करंट से यह दूसरी मौत है।

Share This Article