पैसों के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की

Kheem Singh Bhati

बाड़मेर। जिले के बीजराड़ थाना क्षेत्र के नवातला जैतमाल गांव में बुधवार देर रात एक पारिवारिक हत्या की घटना हुई। पैसों के लेन-देन के विवाद के चलते छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। विवाद के दौरान छोटे भाई किशनाराम (30) ने बड़े भाई गुणेशाराम (35) पर कुल्हाड़ी से हमला किया। सिर के पीछे वार लगने से गुणेशाराम की मौके पर ही मृत्यु हो गई। हमले के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया। बींजराड़ थानाधिकारी मगाराम ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर बहस हुई थी।

बहस इतनी बढ़ गई कि किशनाराम ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी उठा ली और भाई पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। खून बहने से गुणेशाराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही बींजराड़ थाना पुलिस, एफएसएल टीम और एमओबी यूनिट मौके पर पहुंची। मौके से आवश्यक सबूत एकत्र किए गए। मृतक का शव चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने आरोपी भाई की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी हैं। जानकारी के अनुसार मृतक गुणेशाराम किसान था। करीब छह साल पहले उसकी पत्नी ने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

दंपती के कोई बच्चे नहीं थे। दोनों भाई अपनी बुजुर्ग मां और छोटे भाई की पत्नी व बच्चों के साथ एक ही घर में रहते थे। करीब तीन साल पहले पिता की भी मृत्यु हो चुकी है। पिता के रीति-रिवाजों में हुए खर्च को लेकर दोनों भाइयों के बीच पैसों की अदायगी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बात पर झगड़ा बढ़ा और हत्या की घटना हुई। बीजराड़ थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना अधिकारी के अनुसार आरोपी किशनाराम की गिरफ्तारी के लिए टीमें भेजी गई हैं।

परिजनों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr