वाराणसी। बेंगलूर से वाराणसी आ रही एयर इंडिया के विमान में कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश करने वाले युवक को वाराणसी एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया है। पायलट को इस घटना की जानकारी मिलते ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचित किया गया। एटीसी ने एयरपोर्ट प्रशासन को इस बारे में जानकारी दी। विमान के लैंड होते ही युवक को हिरासत में ले लिया गया।