प्यार में धोखा खाने वाले युवक ने आत्महत्या की

Tina Chouhan

कोटा। एडीएम कार्यालय में कार्यरत एलडीसी ने प्यार में धोखा खाने के बाद आहत होकर अपने सरकारी क्वार्टर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को परिजनों के समक्ष शव का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें सौंप दिया। नयापुरा पुलिस ने भाई की रिपोर्ट पर जीएसटी इंस्पेक्टर व एक अन्य लड़के के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को मृतक के पास से सुसाइडनोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि वह जिंदगी में प्यार में भटक गया, मेरी मौत का कारण प्यार है, उसने मेरा इस्तेमाल किया है।

प्यार में धोखा मिलने से स्वयं को खत्म कर रहा हूं। पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि गुरुवार देर रात को सूचना मिली थी कि प्रकाश स्वामी (31) पुत्र हनुमान स्वामी निवासी अलवर हाल सिविल लाइन क्वाटर नयापुरा ने अपने क्वाटर में फंदा लगा लिया है। इसके बाद ड्यूटी अफसर मौके पर गए और फंदे से नीचे उतारा तथा एमबीएस लेकर गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में छोटे भाई गोपाल स्वामी रिपोर्ट दी है।

जिसमें बताया था कि उसका भाई प्रकाश स्वामी कोटा एडीएम सिटी कार्यालय में वर्ष 2020 से एलडीसी के पद पर कार्यरत था। भाई ने एक युवती व युवक पर धमकाने का आरोप लगाया है। दोनों गुजरात में जीएसटी इंस्पैक्टर बताए जा रहे हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Share This Article