झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ कस्बे में स्थित श्री पंचायत गोशाला में रविवार को फव्वारे की लाइन बदलते समय 11 केवी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मध्यप्रदेश निवासी मजदूर सुरेंद्र (35) की मौत हो गई। हादसे के बाद युवक को सूरजगढ़ के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में कहा है कि गोशाला में विद्युत लाइन के तार नीचे हैं, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र पिछले दो सालों से अपने परिजनों के साथ गोशाला परिसर में रहकर मजदूरी कर रहा था। मृतक सुरेंद्र के माता-पिता भी सूरजगढ़ की श्री गोशाला में दो साल से मजदूरी कर रहे थे। मृतक का परिवार मध्यप्रदेश के सागर जिले के पिपरिया नरसिंह तहसील रेहली का निवासी है। सूचना मिलने पर सूरजगढ़ पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को सीएचसी सूरजगढ़ की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। वहीं गोशाला प्रबंधन द्वारा शव को मृतक के पैतृक गांव मध्यप्रदेश भेजने की तैयारी की जा रही है।
लोगों ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से मृतक परिवार को आर्थिक सहायता देने और बिजली सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है।


