जोन उपायुक्तों को सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए दिए गए निर्देश

2 Min Read

जयपुर। स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव रवि जैन ने कहा कि शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए जोन उपायुक्तों को नियमित फील्ड में रहकर सफाई व्यवस्था को सुदृढ करना होगा। इसके बाद रैकिंग के आधार पर जोन उपायुक्तों की परफॉमेंस मापी जाएगी।

निगम ग्रेटर मुख्यालय में मंगलवार को सभी जोन एवं मुख्यालय उपायुक्तों, मुख्यालय अधिशासी अभियंता एवं अन्य अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव जैन ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कचरा संग्रहण, रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग करने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में निरीक्षण करें और लापरवाही करने वाले कार्मिकों पर कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने जीवीपी पॉइंट के सौंदर्यीकरण के साथ ही ऑनलाइन सेवाओं की पेंडेंसी, राजस्थान संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों का निस्तारण, बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन एवं वृक्षारोपण करने अधिकारियों को निर्देश दिए।

सभी जोन उपायुक्तों की विभिन्न मापदंडों जैसे स्वच्छता, ऑनलाइन शिकायतों का निस्तारण, अस्थाई अतिक्रमणों पर कार्रवाई जैसे अन्य बिंदुओं पर रैंकिंग भी शुरू की जाए, जिससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और कार्यों में तेजी आएगी। इस दौरान निदेशक प्रतीक जुईकर, उपनिदेशक क्षेत्रीय विनोद राजपुरोहित, निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी एवं अतिरिक्त आयुक्त सीमा कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article