वहीं, गलोगीधार भूस्खलन क्षेत्र में भी भूस्खलन होने से मलबा सड़क पर आ गया। लोनिवि ने जेसीबी लगाकर मलबा हटवाया।
मसूरी में मंगलवार को तड़के करीब चार बजे मूसलधार वर्षा शुरू हुई। वर्षा ने गर्मी और उमस से तो राहत दी, मगर मार्गों पर मलबा आदि आने से राहगीरों के लिए परेशानी खड़ी हो गई।
वर्षा के कारण भट्ठा गांव के समीप पहाड़ पर जमा मलबा पानी के साथ सड़क पर आ गया। भारी मात्रा में आए मलबे से सड़क बंद हो गई। गांव के समीप एक होटल में ठहरे पर्यटकों ने अपनी कार को सड़क किनारे पहाड़ की तरफ खड़ा किया था, जो कि मलबे के नीचे दब गई।
लोनिवि की जेसीबी ने मलबा हटाया, तब कार निकाली जा सकी। यहां सुबह करीब सात बजे सड़क खुली और यातायात सुचारू हो पाया। इधर, किंक्रेग – मैसानिक लाज मार्ग, कंपनी गार्डन मार्ग और गलोगीधार भूस्खलन क्षेत्र में भी वर्षा के कारण सड़क पर भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।
—
देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।
