पहाड़ी से मलबा आने से मसूरी देहरादून राजमार्ग करीब तीन घंटे तक रहा बाधित, सड़क किनारे खड़ी पर्यटकों की कार दबी

मसूरी, 28 जून ()। मानसून की दस्तक से पहले ही भूस्खलन और मार्गों पर मलबा आने का क्रम शुरू हो गया है। मंगलवार को मूसलधार वर्षा के बीच मसूरी में कई मार्ग मलबा आने से अवरुद्ध हुए। पहाड़ी से मलबा गिरने से भट्ठा गांव के समीप मसूरी देहरादून राजमार्ग करीब तीन घंटे तक बाधित रहा। मलबे में सड़क किनारे खड़ी पर्यटकों की कार दब गईं। हालांकि, उस समय कार में कोई मौजूद नहीं था।

वहीं, गलोगीधार भूस्खलन क्षेत्र में भी भूस्खलन होने से मलबा सड़क पर आ गया। लोनिवि ने जेसीबी लगाकर मलबा हटवाया।

मसूरी में मंगलवार को तड़के करीब चार बजे मूसलधार वर्षा शुरू हुई। वर्षा ने गर्मी और उमस से तो राहत दी, मगर मार्गों पर मलबा आदि आने से राहगीरों के लिए परेशानी खड़ी हो गई।

वर्षा के कारण भट्ठा गांव के समीप पहाड़ पर जमा मलबा पानी के साथ सड़क पर आ गया। भारी मात्रा में आए मलबे से सड़क बंद हो गई। गांव के समीप एक होटल में ठहरे पर्यटकों ने अपनी कार को सड़क किनारे पहाड़ की तरफ खड़ा किया था, जो कि मलबे के नीचे दब गई।

लोनिवि की जेसीबी ने मलबा हटाया, तब कार निकाली जा सकी। यहां सुबह करीब सात बजे सड़क खुली और यातायात सुचारू हो पाया। इधर, किंक्रेग – मैसानिक लाज मार्ग, कंपनी गार्डन मार्ग और गलोगीधार भूस्खलन क्षेत्र में भी वर्षा के कारण सड़क पर भारी मात्रा में मलबा जमा हो गया। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई।

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article
Sabal Singh Bhati is CEO and chief editor of Niharika Times
Exit mobile version