सीडब्ल्यूजी 2022 : भारत को ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य दिया

By IANS
2 Min Read

बर्मिघम, 7 अगस्त (आईएएनएस)। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी की अर्धशतकीय (61) पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। टीम ने 9 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया, जिसमें बल्लेबाज बेली 7 के स्कोर पर वापस पवेलियन लौट गईं।

उनके बाद कप्तान लैनिंग क्रीज पर आईं। उन्होंने 26 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली और टीम में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हालांकि, वे इस दौरान रन आउट हो गईं। लैनिंग के बाद बल्लेबाज गार्डनर ने 15 गेंदों पर 25 रन का पारी खेली। गार्डनर को गेंदबाज स्नेह राणा ने कैच आउट कराया। वहीं, हैनस ने 18 रन की नाबाद पारी खेली। इसके बाद सभी बल्लेबाज 10 के स्कोर के नीचे आउट होकर वापस पवेलियन लौट गईं। गेंदबाज रेणुका सिंह और स्नेह राणा ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने 1-1 विकेट झटका।

बल्लेबाजोंकी मदद से टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य दिया।

संक्षिप्त स्कोर :

ऑस्ट्रेलिया : 20 ओवर में 161-8 (बेथ मूनी 61, मेग लैनिंग 36; रेणुका सिंह 2-25, स्नेह राणा 2-38)।

आईएएनएस

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article
Exit mobile version