शतरंज ओलंपियाड: उज्बेकिस्तान ने ओपन सेक्शन में जीता स्वर्ण पदक

By
1 Min Read

मामल्लपुरम, 9 अगस्त (आईएएनएस)। अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (एफआईडीई) ने कहा कि 14वीं वरीयता प्राप्त उज्बेकिस्तान की टीम ने यहां आयोजित 44वें शतरंज ओलंपियाड के ओपन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि आर्मेनिया और भारत-2 की टीम ने रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया।

एफआईडीई के अनुसार, यूक्रेन महिला वर्ग में स्वर्ण का विजेता है।

युवा खिलाड़ियों से बनी भारत-2 की टीम ने जर्मनी के खिलाफ 11वें और अंतिम दौर में 3-1 से जीत दर्ज की।

आईएएनएस

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article
Exit mobile version