नीदरलैंड्स की दक्षिण अफ्रीका पर सनसनीखेज जीत, भारत सेमीफाइनल में

By IANS

एडिलेड, 6 नवम्बर (आईएएनएस)। क्वालीफायर नीदरलैंड्स ने टी20 विश्व कप का सबसे बड़ा उलरफेर करते हुए दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम को सुपर 12 के अपने अंतिम ग्रुप दो मुकाबले में रविवार को 13 रन से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गयी जबकि ग्रुप टॉपर भारत ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेले बिना ही सेमीफाइनल में जगह बना ली।

इस परिणाम का मतलब है कि भारत अपना आखिरी सुपर 12 मैच खेले बिना ही सेमीफाइनल में पहुंच गया है जबकि 2021 संस्करण में वह अंतिम चार में जगह बनाने में विफल रहा था। दक्षिण अफ्रीका की हार ने पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों को उम्मीदें दे दी हैं जो अभी अपना मुकाबला खेल रहे हैं। दोनों के चार-चार अंक हैं और विजेता टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।

डच टीम ने टी20 इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर किया और तेम्बा बावुमा की टीम को सेमीफाइनल की होड़ से बाहर कर दिया। नीदरलैंड्स ने 158/4 रन बनाये और दक्षिण अफ्रीका को145/8 रन पर रोककर 13 रन से यादगार जीत हासिल की। नीदरलैंड्स के खिलाड़ी इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहे हैं। नीदरलैंड्स खुद तो सेमीफाइनल में नहीं जा पाया लेकिन उसने दक्षिण अफ्ऱीका का पत्ता काट दिया।

कहां एक समय पर यह टीम पहले चरण में दो मैच जीतने के बाद भी टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी थी। यूएई ने नामीबिया को हराकर उलटफेर किया और नीदरलैंड्स को सुपर 12 का टिकट मिला। पहले तीन मैचों में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के हाथों हार का स्वाद चखने के बाद नीदरलैंड्स की टीम जाग उठी और उसने जि़म्बाब्वे और दक्षिण अफ्ऱीका को हराकर अपने अभियान का सुखद अंत किया।

आईएएनएस

आरआर

Share This Article
Exit mobile version