उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय आयुष, पोर्ट व वाटरवेज मंत्री सबार्नंद सोनोवाल भी मौजूद रहे।
ये पेंटिंग्स गुजरात में चाय बेचने से लेकर मोदी के विश्व नेता बनने तक तथा जीएसटी, नोटबंदी, सर्जिकल स्टाइल जैसे कड़े कदम उठाने पर आधारित हैं। इसमें पीएम मोदी की उपलब्धियों और चुनौतियों को भी बखूबी दर्शाया गया है। प्रदर्शनी का उद्देश्य युवाओं को भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना दिखाने वाले प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों से परिचित कराना है। प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर यूपी के कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही, अनिल राजभर, राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल सहित तमाम गणमान्य मौजूद रहे।
आईएएनएस
विकेटी/एसकेपी