लखनऊ, 8 दिसंबर ()। उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। डिंपल की जीत को लेकर भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई ने गुरुवार को बयान दिया है।
भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि सपा की मैनपुरी सीट पर जीत मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद आई सहानुभूति लहर का परिणाम है। उन्होंने हार न मानते हुए कहा, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने चुनाव प्रचार के जरिए मुलायम सिंह यादव की यादों को ताजा किया और इससे मतदाताओं को भावनात्मक रूप से प्रेरणा मिली।
राज्य के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मैनपुरी का नतीजा परिवारवाद की वजह से है। वहीं उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पहले शिवपाल यादव को चुनावी चाचा करार दिया था और कहा था कि चुनाव के बाद उन्हें फिर से बाहर कर दिया जाएगा।
एफजेड/एसजीके