ब्रह्मपुत्र नदी में डूब रही महिला और 4 बच्चों को बीएसएफ ने बचाया

नई दिल्ली, 12 दिसंबर ()। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने असम के सीमावर्ती इलाके में ब्रह्मपुत्र नदी में डूब रही एक महिला और 4 बच्चों को बचाया है। घटना रविवार को असम के धुबरी जिले में हुई, जहां ब्रह्मपुत्र नदी में 5 लोगों को ले जा रही एक नाव पलट गई। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

बीएसएफ ने बताया कि असम के भारत-बांग्लादेश सीमा के पास मौजूद धुबरी जिले के तक्कमारी गांव में ब्रह्मपुत्र और गंगाधर नदी के संगम में जवानों ने एक नाव के साथ कुछ लोगों को डूबते देखा। इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने तुरंत नदी के भीतर घटनास्थल पर पहुंचकर डूब रही एक महिला और 4 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया। जानकारी के अनुसार नदी में नाव के पलटने से ये हादसा हुआ।

बीएसएफ के जवानों ने सभी को रेस्क्यू कर मौके पर ही प्राथमिक उपचार देकर उनकी जान बचाई। फिलहाल महिला और बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक सभी लोग नदी के जरिये एक गांव से दूसरे गांव जा रहे थे, उसी वक्त ये हादसा हुआ। इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन को बीएसएफ की 19वी बटालियन ने अंजाम दिया।

एसपीटी/एसकेपी

Share This Article
Sabal Singh Bhati is CEO and chief editor of Niharika Times
Exit mobile version