केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग की मंजूरी की बड़ी खबर

देश के कर्मचारी और पेंशनर्स आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का इंतजार कर रहे थे। आज उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दी गई है। इस फैसले से केंद्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी कि कमीशन 18 महीने में अपनी रिकमेंडेशन देगा। आठवें वेतन आयोग की कमेटी में जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई चेयरमैन होंगी। उनके साथ प्रोफेसर पुलक घोष और पंकज जैन शामिल किए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा कि सरकार ने जनवरी में ही 8वें वेतन आयोग को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दी थी। इतने कम समय में 8वें वेतन आयोग के लिए गठन भी कर दिया गया है। इसके लिए काफी सलाह मशविरा की जाती है। कई मंत्रालय जिनमें डिफेंस, होम, रेलवे जैसे बड़े मंत्रालय शामिल हैं, वहां से सलाह ली जाती है। इन सब सलाह मशविरा के बाद ये टर्म ऑफ रेफरेंस बनाया गया है।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal
Exit mobile version