मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ प्रदेश विकास पर चर्चा की

Tina Chouhan

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर कोटा-भरतपुर संभाग के भाजपा सांसदों, विधायकों तथा लोकसभा एवं विधानसभा प्रत्याशियों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों से ‘विकसित राजस्थान – 2047’ की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को नए आयाम देने और जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को प्रतिबद्धता और समर्पण भाव से कार्य करना होगा।

उन्होंने लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष बल देते हुए कहा कि बजट घोषणाओं की प्रगति एवं क्रियान्विति को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से आगे बढ़ाया जाए, ताकि इनका लाभ सीधे आमजन तक पहुंचे। मुख्यमंत्री ने उपस्थित सांसदों और विधायकों से सुझाव भी लिए और उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी जनप्रतिनिधियों को संगठन और सरकार के बीच समन्वय बनाकर प्रदेश में विकास की गति तेज करने का आह्वान किया।

बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सकारात्मक विमर्श हुआ और सभी ने सामूहिक प्रयासों से राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प दोहराया।

Share This Article