राजस्थान में बारिश के कारण बिगड़े हालात, प्रशासन की भी बढ़ी मुश्किलें

1 Min Read

जयपुर। राजस्थान में भारी बरसात का दौर लगातार जारी है। इसके कारण कई जिलों में हालात बिगड़े हुए हैं। बारिश ने आमजन, किसानों के साथ-साथ प्रशासन की मुसीबत बढ़ा दी है। भारी बरसात से प्रदेश में कई इलाके जलमग्न हो गए। कई शहरों, गांवों और कस्बों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। दौसा जिले में पिछले 24 घंटों से बारिश का सिलसिला जारी है। रविवार रात से हो रही लगातार बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई है। सिकंदरा चौराहा (ढाबर ढाणी के पास) स्थित जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर 23 अगस्त से पानी भरा हुआ है।

राजधानी जयपुर में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और बीच बीच में धूप भी निकल रही है। मौसम विभाग ने राज्य में तेज बारिश का दौर 27 अगस्त तक जारी रहने की संभावना जताई है। सोमवार को सिरोही, राजसमंद, उदयपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट है।

Share This Article