नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शहरों में भीड़-भाड़ को देखते हुए यातायात की व्यवस्था को सुचारू बनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा है कि इसके लिए प्राथमिकता के आधार पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शहरों में यातायात के संचालन के लिए रिंग रोड तथा बाईपास जैसी व्यवस्था पर ध्यान केंद्रित कर ऐसे उपाय किए जाने चाहिए कि शहरी क्षेत्र में बाहरी वाहनों का दबाव कम हो और लंबी दूरी के वाहनों को शहर के बाहरी इलाके से ही अपने गंतव्य तक भेजा जा सके।
उनका कहना था कि इस बारे में वह सहयोगी मंत्रियों तथा अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं। गडकरी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि शहरी क्षेत्रों के आसपास राष्ट्रीय राजमार्गों के सतत विकास के लिए नवीन नीतिगत उपायों पर एक परामर्श कार्यशाला की अध्यक्षता की। मंत्रालय में राज्य मंत्री अजय टम्टा तथा हर्ष मल्होत्रा राज्य सरकार के अधिकारी और नगर निगम आयुक्त इसमें शामिल हुए।
कार्यशाला के दौरान की चर्चा में रिंग रोड और बाईपास का निर्माण कर शहरी राष्ट्रीय राजमार्गों पर भीड़भाड़ कम करने, नवीन मूल्य ग्राही वित्तपोषण मॉडल अपनाने और शहर के मास्टर प्लान के साथ निर्बाध संरेखण सुनिश्चित करने पर विचार किया गया।
राजमार्ग मंत्री ने कहा कि उनकी सरकार की योजना प्राथमिकता के अनुरूप इन उपायों के अनुरूप शहरी विकास के लिए यातायात कम करने पर फोकस कर रिंग रोड के प्रभाव क्षेत्रों में नियोजित और विनियमित विकास को गति दी जाएगी तथा भीड़भाड़ कम कर टिकाऊ एवं भविष्य के लिए तैयार बुनियादी ढाँचे के प्रति उनकी सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे।


