श्रीगंगानगर में व्यापारी पर पेट्रोल हमला, गोलगप्पे बेचने वाला झुलसा

Tina Chouhan

श्रीगंगानगर में एक रेडिमेड गारमेंट कारोबारी पर बाइक सवार दो युवकों ने पेट्रोल अटैक किया। यह घटना बुधवार रात लगभग 10 बजे हुई। कारोबारी बच गया, लेकिन उसकी दुकान के बाहर सड़क पर गोलगप्पे बेचने वाला एक व्यक्ति झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाल पृथ्वीपाल सिंह भाटी और पुरानी आबादी एसएचओ ज्योति नायक स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राधेश्याम कोठी रोड पर आदर्श पार्क के पास बुधवार रात लगभग 9:45 बजे नेहरू पार्क की ओर से आए दो युवक सीडी डीलक्स बाइक पर मनोकामना फैशन की दुकान के सामने पहुंचे। आरोप है कि बाइक सवार युवकों ने एक कांच की बोतल में भरे ज्वलनशील पदार्थ को आग लगा दी और इसे दुकान के शटर के बाहर बैठे मालिक को टारगेट करके फेंक दिया। बोतल सड़क पर गोलगप्पे बेच रहे राजकुमार केवट के पास जाकर गिरी, जिससे वह झुलस गया। घटना के बाद बाइक सवार युवक राधेश्याम कोठी-भाटिया पेट्रोल पंप की ओर फरार हो गए।

वारदात के दौरान सड़क पर दुकानें बंद थीं और व्यापारी घर लौट चुके थे, इसलिए आरोपी तेज गति से आए और भाग निकले। आरोपियों ने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई। झुलसे व्यक्ति का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन अंधेरा और धुंधले फुटेज के कारण पहचान में परेशानी हो रही है। कोतवाली थाना के रात्रिकालीन ड्यूटी अधिकारी हैड कांस्टेबल मुकेश मीणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी नहीं मिले।

आरोपी नेहरू पार्क के पूर्व की तरफ की उत्तर-दक्षिण रोड से घटनास्थल पहुंचे और भाटिया पंप गोशाला रोड की ओर निकल गए। रात का समय होने के कारण जो फुटेज मिले हैं, वे भी धुंधले हैं।

Share This Article