बांदीकुई। बांदीकुई-आगरा-बांदीकुई रेलमार्ग पर पंचमुखी के निकट रविवार देर रात एक पिता अपने दो बच्चों को लेकर ट्रेन के आगे कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर के जेके लोन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बसवा पुलिस के अनुसार, रविवार रात करीब 2 बजे नंदेरा निवासी बबली सैनी, 35 वर्ष, अपने दोनों बच्चों को बाइक पर बिठाकर रेलवे ट्रैक पर आया और बाइक को पटरी के किनारे खड़ा कर ट्रेन का इंतजार करता रहा।
थोड़ी देर बाद जब ट्रेन आई, तो वह दोनों बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूद गया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई, जबकि उसके बेटे चित्रेट, 3 वर्ष और उमंग, 5 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक पिछले आठ साल से अपने परिवार के साथ भांकरोटा, जयपुर में किराए के मकान में रह रहा था। परिजनों के अनुसार, वह रात को ही दोनों बच्चों को जयपुर से बांदीकुई लेकर आया था।


