जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज शाम 4:30 बजे दुर्गापुरा स्थित महारानी फार्म में नवनिर्मित पुलिया का लोकार्पण करेंगे। इस पुलिया के निर्माण से क्षेत्रीय जनता को यातायात में बड़ी सुविधा मिलेगी तथा बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। इस कार्यक्रम के पश्चात मुख्यमंत्री अपने निवास स्थान से उत्तराखंड में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु राहत सामग्री से भरे ट्रक को रवाना करेंगे। यह राहत सामग्री राजस्थान सरकार व समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से एकत्रित की गई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि इस पहल का उद्देश्य आपदा की घड़ी में उत्तराखंड के भाइयों-बहनों को त्वरित सहायता पहुंचाना है। राहत सामग्री में खाद्य पदार्थ, कंबल, दवाइयां व आवश्यक जीवनोपयोगी वस्तुएं शामिल हैं। इस अवसर पर विभिन्न जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहेंगे।