भीलवाड़ा। रायपुर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने मिलकर गुरुवार रात अवैध डोडा-चूरा की एक बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने बोलेरो पिकअप और क्रेटा कार को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, बोलेरो पिकअप में प्लास्टिक के कट्टों में 10 क्विंटल 81 किलो अवैध डोडा-चूरा भरा हुआ था, जिसकी बाजार कीमत लगभग एक करोड़ 62 लाख 15 हजार रुपये आंकी गई है। बोलेरो पिकअप को एक क्रेटा कार एस्कॉर्ट कर रही थी।
रायपुर थाना प्रभारी अर्जुन लाल ने बताया कि डीएसटी के हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार गंगापुर और कॉन्स्टेबल गोपाल राम ने सूचना दी थी कि रायपुर की ओर से दो गाड़ियां संदिग्ध रूप से आ रही हैं। जब पुलिस ने नाकाबंदी की, तो बोलेरो और क्रेटा को रोका गया। पुलिस जीप को देखते ही बोलेरो का चालक गाड़ी को कच्चे रास्ते की ओर मोड़कर भाग निकला। अंधेरे का लाभ उठाकर चालक फरार हो गया, लेकिन बोलेरो पिकअप और क्रेटा कार को जब्त कर लिया गया। गाड़ियों की तलाशी लेने पर डोडा-चूरा भरा मिला, जिसे थाने लाकर तौला गया।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।