आज श्री गर्गाचार्य प्रीमियर लीग क्रिकेट का फाइनल मुकाबला

Kheem Singh Bhati

पिण्डवाडा – निकटवर्ती नांदिया के समीप रिछेश्वर महादेव तीर्थ के पास स्थित खेल स्टेडियम में चार दिवसीय श्री गर्गाचार्य प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल धनारी और नितोडा तथा पिण्डवाडा और झाडौली के बीच खेला गया, जिसमें नितोडा और झाडौली विजेता रही। प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को खेला जाएगा। जानकारी के अनुसार, रोई भीतरोट गुरू एवं गर्ग ब्राह्मण समाज द्वारा समाज की खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए श्री गर्गाचार्य प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के छठे संस्करण का शुभारंभ नांदिया के समीप ऋषिपर्वत तीर्थस्थली से सटे खेल स्टेडियम में हर्षोल्लासपूर्वक किया गया।

क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर समाजसेवी चन्द्रवीरसिंह उदावत, शिवसेना जिला प्रमुख रमेश रावल, वरिष्ठ पत्रकार भरत गर्ग उपस्थित रहे। अतिथियों का साफा और फूलमाला पहनाकर गर्ग समाज द्वारा स्वागत किया गया। नांदिया स्थित प्रतियोगिता के आयोजन स्थल पर खेल प्रेमियों और समाज के लोगों में इस प्रतियोगिता को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। आयोजक समिति के अध्यक्ष और पूर्व पार्षद संजय गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिता में रोई-भीतरोट परगना क्षेत्र की दस टीमों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

प्रतियोगिता में विजेता टीम को 12000 और उपविजेता टीम को 8000 रुपये प्रोत्साहन राशि के साथ मोमेंटो पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला महादेव क्रिकेट क्लब धनारी और क्रिकेट क्लब नितोडा के बीच खेला गया, जिसमें नितोडा क्रिकेट विजयी रही। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला पिण्डवाडा और झाडौली के बीच खेला गया, जिसमें झाडौली टीम विजय रही। प्रतियोगिता का फाइनल महामुकाबला रविवार को इसी खेल मैदान में खेला जाएगा।

इस अवसर पर समाज विकास समिति के अध्यक्ष झालाराम रिछडी, पूर्व अध्यक्ष बाबुलाल भारजा, चेतन गर्ग खाखरवाडा, रमेश गर्ग धनारी, हरिशंकर नितोडा, प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय गर्ग, उपाध्यक्ष कमल गर्ग, सचिव दिलीप गर्ग आमली, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश, श्रीपाल गर्ग, दशरथ गर्ग झाडौली, दीपक गर्ग सानवाडा, प्रकाश आमली, कुलदीप गर्ग पिण्डवाडा, अतुल भारजा, राज, पुष्पांक गर्ग सहित समाज के सैकड़ों लोग और खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr