चोरी व लूटपाट की घटनाओं को लेकर आक्रोशित हुए लोग, पुलिस थाने का किया घेराव

Jaswant singh
5 Min Read

पोकरण। विश्व मानचित्र पर अंकित परमाणु नगरी पोकरण की आबोहवा में अपराध व अराजकता का जहर घुलने पर लोगो के सब्र का पहाड़ टूट पड़ा। बीते छह महीनों में शहर के कई जगहों पर चोरी, लूटपाट और नकबजनी की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े कर दिए।

मंगलवार को भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओ व शहर के व्यापारियों ने गांधी चौक से पैदल जुलूस निकाला। यह जुलूस विभिन्न मार्गो से होते हुए पुलिस थाना पोकरण पहुंचा। थाना परिसर में आक्रोशित लोगों ने पुलिस, स्थानीय प्रशासन व प्रदेश सरकार की निष्क्रियता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

लगभग डेढ़ घंटे तक पुलिस थाने में हंगामा चलता रहा। इस दौरान डिप्टी अमरजीत चावला, थानाधिकारी चुन्नीलाल विश्नोई को लोगो ने खरी खरी सुनाई।

शहर के व्यापारियों ने बंद का किया समर्थन, प्रतिष्ठान रखे बंद

चोरी व लूटपाट की घटनाओं को लेकर सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं व व्यापारी मंडल द्वारा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया था। उसके बाद मंगलवार को पुलिस थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई थी।

जिसको लेकर सोमवार को बंद का समर्थन करने की अपील की गई। मंगलवार को गांधी चौक से स्थानीय चौराहे तक स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे। दोपहर तक लोगो ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर एकजुटता का संदेश दिया।

पूर्व विधायक भाटी व थानाधिकारी  हुए आमने – सामने

 लोगो के थाना परिसर में पहुंचते ही विरोध प्रदर्शन करना शुरू किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। थाना परिसर में बैठे लोगो को पूर्व विधायक भाटी ने संबोधित किया। भाटी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा की आपराधिक घटनाओं के कारण पुलिस की छवि धूमिल हो रही हैं।

भाटी ने कहा की पुलिस अपराधियों के साथ मिल चुकी हैं तभी तो आए दिन चोरी की घटनाएं हो रहीं हैं। इस दौरान सीओ चुन्नीलाल विश्नोई व पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी के बीच तीखी नोकझोंक हुई। भाटी ने कहा की जब पुलिस के अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते तो कुर्सी पर रहने का भी कोई अधिकार नहीं हैं।

इस पर थानाधिकारी चुन्नीलाल विश्नोई ने कहा की पुलिस लगातार चोरी की घटनाओं का खुलासा कर अपराधियों की धरपकड़ कर रही हैं। फिर भी बहस दोनो के बीच चलती रही। विवाद बढ़ने पर डिप्टी ने समझाइश भी। आखिर में थानाधिकारी चुन्नीलाल विश्नोई ने पूर्व विधायक भाटी को अपने पिता समान बताते हुए कहा की यदि मेरी बातों से पूर्व विधायक की भावनाएं आहत हुई तो मैं अपने शब्द वापिस लेता हु। हालांकि उस दौरान एक बारगी तो माहौल गरमागया था।

पुलिस थाने का गेट किया बंद

मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता महंत प्रतापपुरी महाराज सहित शहर के व्यापारियों ने पुलिस थाने का मेन गेट बंद कर दिया। और गेट के आगे बैठ गए। लगभग 15 मिनट तक गेट बंद रहा और विरोध प्रदर्शन चलता रहा। डिप्टी अमरजीत चावला ने समझाइश कर गेट खुलवाया।

लोगो ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मंगलवार को चोरी, लुटपाल की घटनाओं का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर थाना परिसर में दिए जा रहे धरना स्थल पर लोगो ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। एक व्यक्ति ने कहा की मेरे एक मामले में पुलिस द्वारा 50 हजार रुपए रिश्वत के लिए गए उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।

शहर के एक तैराक व्यक्ति ने भी पुलिस द्वारा मामले की सही जांच नही करने के आरोप लगाए। कुछ लोगो ने थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने के आरोप लगाए। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा की पुलिस आमजन में विश्वास व अपराधियों में भय बना रहे इसको लेकर मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही हैं।

पुलिस अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन,उचित कार्यवाही का दिया आश्वाशन

मंगलवार को थाना परिसर में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं सहित सैकड़ों लोगो ने एडिशनल एसपी अमृत जीनगर व डिप्टी अमरजीत चावला को ज्ञापन सौंपा। पुलिस के अधिकारियों द्वारा जल्द ही चोरी की घटनाओं का खुलासा कर अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया तब लोग शांत हुए और थाने से बाहर निकले।

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article