जैसलमेर। सम पर्यटन स्थल पर लपका गिरी इस स्तर तक बढ़ गई है कि इन दस बारह बाइकर्स की गैंग सरे-आम कनोई पेट्रोल पंप, तिहारे, दूकानों के आगे बने स्पीड ब्रेकर, टिकट बेरियर और यहां तक की सम पुलिस चौकी के ठीक सामने लखमणा फांटे पर लपके पर्यटकों को अपने तय कैम्प रिसोर्ट में ले जाने के लिए जोर-जबरदस्ती करते, मना करने पर गाली-गलौज, धमकी देते आम दिखाई दे जाएंगे।
परन्तु वह कुछ दूरी पर खड़े जिम्मेदारों को क्यों नहीं दिखाई देते , जैसलमेर (jaisalmer) के लिए यह बड़े ही आश्चर्य का विषय है…?
जैसलमेर (jaisalmer) में लपकों द्वारा पर्यटकों की गाड़ियों को जबरदस्ती रोकने के लिए तेजगति की बाइक्स इस तरह लहराई जाती है कि पर्यटकों या उनके ड्राइवर्स को घबराकर कार या बस सड़क से नीचे उतारनी ही पड़ती है , जो कब दुर्घटना का शिकार हो जाए कहा नहीं जा सकता ।
जरा सोचिए यदि आप अपने परिवार, बच्चों के साथ कहीं जा रहे हों और अचानक कुछ बाईक सवार आपको घेर ले तो आपकी क्या मनोस्थिति होगी?
ठीक वही डर और खौफ के भाव लेकर जाता है , जैसलमेर की अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ करने वाला पर्यटक ।
प्रशासनिक अधिकारियों, पर्यटन व्यवसायियों सहित सभी जैसलमेर वासियों के लिए शर्मिंदगी का विषय है यह।
जैसलमेर के साथ देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।