पेपर लीक मामले मे लगातार हो रहे खुलासों के बाद अब सब इंस्पेक्टर, एसआई भर्ती-2021 रद्द होने की स्थिति में है. एसओजी ने भी माना है की पेपर पूरी तरह से आउट था।
जयपुर। पेपर लीक मामले में लगातार हो रहे नए खुलासों के बाद अब एसआई भर्ती-2021 की परीक्षा निरस्त हो सकती है। एसओजी ने इस परीक्षा का पेपर पूरी से तरह आउट माना है। जांच एजेंसी एसओजी इस सवाल के साथ सरकार को पत्र भेजने की तैयारी में है कि क्यों न यह भर्ती परीक्षा रद्द कर दी जाए। परीक्षा को रद्द करना है न नहीं, इसका फैसला राजस्थान की राज्य सरकार करेगी।
इधर, एसआई भर्ती-2021 के ट्रेनिंग ले रहे एसआई की लगातार दर पक्कड़ जारी है. अब आरपीएससी भी जांच एजेंसी एसओजी के रडार पर है। एसओजी अब भर्ती परीक्षा से जुड़े आरपीएससी के तत्कालीन अफसरों से भी पूछताछ कर सकती है।
एसआई भर्ती-2021 के जयपुर-किशनगढ़ में ट्रेनिंग ले रहे 55 एसआई और रडार पर
राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर किशनगढ़ में ट्रेनिंग ले रहे प्रशिक्षु एसआई में से और 55 एसआई और एसओजी के रडार पर आए हैं। एसओजी का मानना है कि इन 55 एसआई में इनमें सामान्य ज्ञान तक नहीं है। ये सभी लीक हुए पेपर के आधार पर, डमी अभ्यर्थी बैठाकर या परीक्षा सेंटर पर धांधली कर पास हुए हैं। पास खड़े अभ्यर्थी को देखकर दाएं-बाएं घूमते हैं क्योंकि परेड के दौरान दाएं-बाएं भी नहीं समझते।
बड़ा सवाल.? जिनका अपनी योग्यता से चयन हुआ, उनका क्या?
एसआई भर्ती-2021 में 350 अभ्यर्थी ऐसे है जिनका उनकी योग्यता के आधार पर चयन हुआ हैं। यदि भर्ती रद्द की गई तो उनका क्या होगा? कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा है की- राज्य सरकार को ऐसी प्रक्रिया अपनाए कि पेपर लीक या नकल से चुने गए अभ्यर्थी बाहर हों। योग्य अभ्यर्थियों का चयन यथावत रहे। चयन से वंचित योग्य अभ्यर्थी मेरिट से चुने जाएं।
एसओजी की जांच जारी है, उसके बाद ही निर्णय हो पाएगा
जांच एजेंसी एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि पेपर लीक होने से कई योग्य अभ्यर्थी चयन से बाहर हो गए। हम पेपर लीक से जुड़े हर संदिग्ध तक पहुंच रहे हैं, लेकिन जो अभ्यर्थी अपनी से इस परीक्षा में भर्ती हुए हैं, उनके साथ भी न्याय होना चाहिए। एसओजी की जांच पूरी होने पर ही निर्णय हो पाएगा कि परीक्षा निरस्त हो या नहीं।
देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।