Lok Sabha Election 2024: वोटिंग 7 फेज में, पहली वोटिंग 19 अप्रैल, आखिरी 1 जून को; नतीजे 4 जून को, आचार संहिता लागू

Kheem Singh Bhati
2 Min Read
Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है। 543 सीटों के लिए यह सात फेज में होगा। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। वोटिंग से लेकर नतीजे तक इसमें 46 दिन लगेंगे।

Lok Sabha Election के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी जारी कर दी गई है। ओडिशा में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। बाकी तीन राज्यों में एक फेज में चुनाव होंगे। अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल, आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोट डाले जाएंगे।

2 months agoMarch 16, 2024 4:48 PM

1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर्स

अभी जो इलेक्ट्रल साइकिल है, उसमें क्या तैयारी की है, वो बताना चाहते हैं। 96.8 करोड़ इलेक्टर्स हैं। 49.7 करोड़ मेल, 47 करोड़ फीमेल हैं। 1.82 करोड़ फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं। 18-29 साल के 19.74 करोड़ वोटर्स हैं।

ये सभी अपना फ्यूचर खुद तय करेंगे। 88.4 लाख लोग दिव्यांग हैं और वो वोट डालेंगे। 82 लाख लोग 85 साल से ऊपर हैं। 2.18 लाख 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं। 48 हजार ट्रांसजेंडर्स हैं।

2 months agoMarch 16, 2024 4:49 PM

मुख्य चुनाव आयुक्त ऑफिस से विज्ञान भवन के लिए रवाना हुए

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार इलेक्शन कमीशन के ऑफिस से विज्ञान भवन के लिए रवाना हो गए हैं।

2 months agoMarch 16, 2024 5:28 PM

Lok Sabha Election 2024: CEC की राजनीतिक दलों पर सख्त, प्रचार की सीमा ना लांघें

CEC ने सभी राजनीतिक दलों को चुनावी अभियान करने की सलाह देते हुए कहा कि वे चुनाव अभियान के दौरान चुनाव आयोग की रेड लाइन पार न करें.

Share This Article