Christmas: सेंटा के पास नहीं, हनुमान जी के पास भेजें अपने बच्चों को – Dhirendra Shastri

Sabal SIngh Bhati
3 Min Read
Christmas: सेंटा के पास नहीं, हनुमान जी के पास भेजें अपने बच्चों को - Dhirendra Shastri

Dhirendra Shastri: कई दिनों पहले शुरू हुई Christmas की तैयारियों के साथ आज पूरे देश में क्रिसमस का जश्न मनाया जा रहा है. लेकिन बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) अपने भक्तों को क्रिसमस न मनाने की अपील कर रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri)  ने कहा कि आपने बच्चों को सेंटा के पास भेजने की जगह हनुमान जी के पास भेजना चाहिए. पंडित धीरेंद्र शास्त्री चाहते हैं कि देश क्रिसमस की जगह मातृपूजन दिवस मनाए.

सनातनी संस्कृति के अनुरूप नहीं है क्रिसमस (Christmas)

ईसाई धर्म के सबसे बड़े त्योहार क्रिसमस से एक दिन पहले कल बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने चौंकाने वाला विवादित बयान दिया है. सनातन धर्म और हिन्दू राष्ट्र को लेकर बोलने वाले धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि क्रिसमस भारतीय सनातनी संस्कृति के अनुरूप नहीं है. भारत के सनातनी हिंदुओं के जितने भी अभिभावक या माता-पिता को अपने बच्चों को सैंटा के पास ना भेजकर भगवान  हनुमान जी के चरणों में भेजना चाहिए.

क्रिसमस की जगह मातृपूजन पूजन दिवस मनाने की अपील

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने भक्तों से क्रिसमस की जगह मातृपूजन पूजन दिवस मनाने की अपील  करते हुए कहा इस दिन तुलसी पूजन भी करना चाहिए तथा माता-पिता की पूजा करनी चाहिए. मंदिर में जाके हनुमान जी के दर्शन करने चाहिए. शास्त्री ने आगे कहा कि हमें सोचना चाहिए कि क्या हम भारतीय हैं? क्या हम सनतनी हैं? इस पर हमे ध्यान करना चाहिए. देश में पनप रही पश्चिमी सभ्यता का हमें बहिष्कार करना चाहिए.

अपने बच्चों को सेंटा की जगह हनुमान जी के पास भेजें

शास्त्री ने आगे कहा कि भारतीयों को अपने बच्चों को सैंटा के पास न भेजकर परम संत भगवान हनुमान जी के पास भेजना चाहिए. अपने बच्चों को भक्त मीराबाई, योद्धा लक्ष्मीबाई, गुरु स्वामी विवेकानंद के आदर्शों के प्रति प्रेरित करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि देश में जितने भी स्कूल क्रिसमस मना रहे हैं उनका सार्वजनिक बहिष्कार होना चाहिए, यह निंदनीय है. यह कहते हुए उन्होंने कहा कि बागेश्वर पीठ क्रिसमस का विरोध करती है.

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article