समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर में शनिवार को सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के केएसआर कॉलेज के पास सड़क किनारे भारी संख्या में ईवीएम से निकलने वाली वीवीपेट पर्चियां बिखरी हुई मिलीं। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एआरओ) को अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया है। साथ ही, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। समस्तीपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी रीद्ध को घटनास्थल पर जांच करने और रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।
मॉक पोल के दौरान काम में ली गई थीनिर्वाचन आयोग ने आधिकारिक बयान जारी करके स्पष्ट किया है कि ये वीवीपेट पर्चियां मॉक पोल के दौरान उपयोग की गई थीं, जिन्हें निस्तारित करने में एआरओ द्वारा अनियमितता की गई। इससे वास्तविक मतदान प्रक्रिया की अखंडता पर कोई असर नहीं पड़ा है। सभी उम्मीदवारों को इसकी सूचना दे दी गई है। राजद ने उठाए सवालराष्ट्रीय जनता दल ने इसे लेकर चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता और निर्वाचन आयोग की साख पर सवाल उठाया। आरजेडी ने एक्स पर पोस्ट किया कि कैसे, क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया?
क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा?


