बीमार सोनिया गांधी को जानबूझकर किया जा रहा परेशान : कांग्रेस

IANS
1 Min Read

नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि बीमार सोनिया गांधी को सरकार के इशारे पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) परेशान कर रही है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा, उनकी तबीयत कई सालों से ठीक नहीं है, जब राहुल गांधी से पांच दिनों तक यही सवाल पूछे गए तो सोनिया गांधी से पूछने की क्या जरूरत थी।

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ईडी हमारे नेता की तबीयत ठीक न होने के बावजूद उन्हें परेशान कर रही है।

कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने बुधवार को ईडी के दुरुपयोग पर लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपने तीसरे दौर की पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगी।

उन्हें बुधवार सुबह 11 बजे तक ईडी के सामने पेश होने को कहा गया है।

मंगलवार को उनसे करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई।

अतिरिक्त निदेशक मोनिका शर्मा के नेतृत्व में एक टीम उनका बयान दर्ज कर रही है।

आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Share This Article