राजसमंद में इस कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र राजसमंद के ए एफ ओ विजय कुमार और रेम्प प्रोजेक्ट के जिला प्रतिनिधि धीरज कुमार पालीवाल ने भाग लिया। RAMP (MSME प्रदर्शन को बढ़ाना और तेज करना) योजना का उद्देश्य मौजूदा MSME योजनाओं की पहुँच बढ़ाकर बाजार, वित्त और प्रौद्योगिकी उन्नयन में MSME की पहुँच में सुधार करना है।


