नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के कालकाजी मंदिर में सेवादार की हत्या पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कालकाजी मंदिर में प्रसाद में चुन्नी नहीं देने पर मंदिर के सेवादार की पीट-पीटकर हत्या की गई। यह कल रात की घटना है। मंदिर के सेवादार की ऐसी निर्मम हत्या ? कैसे हिंदू बन गए हैं हम लोग ? भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।
पुलिस बस राजनैतिक कामों में व्यस्त है। पुलिस बस शरीफ जनता को डराती धमकाती है। चोर, गुण्डे, गैंगस्टर पुलिस से बिल्कुल नहीं डरते। उन्हें लगता है पैसे से सब कुछ मैनेज हो जाएगा। हम पुलिस कमिश्नर से समय माँग रहे हैं। कालकाजी मंदिर में प्रसाद को लेकर विवाद में कुछ युवकों ने मंदिर के एक सेवादार की हत्या कर दी है।

