जसवंतगढ़। पाबोलाव धाम के पास मेगा हाईवे पर शनिवार सुबह रोडवेज बस और बोलेरो गाड़ी के बीच टक्कर में 3 महिलाओं समेत 4 लोगों की जान चली गई। इस सड़क हादसे में बोलेरो गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि यह हादसा अचानक सामने गाय आने के कारण हुआ। हादसे के बाद शवों को लाडनूं अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया।
एएसआई इकबाल खान ने जानकारी दी कि रोडवेज बस लाडनूं से जयपुर जा रही थी, और इसी दौरान मोमासर से पुष्कर की ओर जा रही बोलेरो से टकरा गई। टक्कर के कारण बोलेरो गाड़ी सड़क से नीचे गिर गई, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया, और गाड़ी के अंदर फंसे घायलों व मृतकों को बाहर लाया गया। मृतकों में बीदासर निवासी शारदा (50), मोमासर निवासी लिछमा (70), तुलसी (42) और बोलेरो चालक ओम सिंह (48) शामिल हैं।
घायलों में रूपा (45) निवासी राजलदेसर, भोजराज (17) निवासी मोमासर, मुरली (11) निवासी मोमासर और ममता (15) निवासी मोमासर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को लाडनूं के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कि चारों मृतकों के शवों का लाडनूं राजकीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिए गए।