जयपुर में जर्जर इमारतों के खिलाफ नगर निगम की कार्रवाई

जयपुर। बारिश के कारण चारदीवारी में क्षतिग्रस्त इमारतों पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम जयपुर हेरिटेज प्रशासन ने बुधवार को जौहरी बाजार में मोतीसिंह भोमिया के रास्ते स्थित मारू जी का चौक भवन के जर्जर हिस्से और नागौरियों का चौक में तीन मंजिला भवन के जर्जर हिस्से को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर दिया। इसके साथ ही एक बिल्डिंग को सीज कर दिया।

चारदीवारी में गत शुक्रवार को बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हुई बिल्डिंग में पिता-पुत्री की मौत के बाद नगर निगम जयपुर हेरिटेज प्रशासन ने दुबारा से जर्जर इमारतों का सर्वे कराने के बाद नोटिस की प्रक्रिया शुरू की थी। अब नोटिस के बाद भी जर्जर इमारतों की मरम्मत नहीं करने पर निगम हेरिटेज ने बुधवार को बड़ा एक्शन लिया है। किशनपोल जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि जोन इलाके में जर्जर भवनों का पुन: निरीक्षण किया गया, जिसमें जोन कार्यालय की ओर से 14 जर्जर भवनों को निगम की कमेटी को रेफर किया गया।

सात भवन है तोड़ने लायक स्थिति में कमेटी ने दुबारा मौका निरीक्षण कर सात भवनों को ध्वस्त के लिए माना, वहीं सात भवनों की मरम्मत के लिए भवन मालिक को नोटिस दिया गया। रेडियो मार्केट, नेहरू बाजार में एक अन्य भवन मालिक को भी अस्थाई रूप से सीज किया गया है। मकान मालिक को तत्काल मरम्मत करने के लिए नोटिस दिया गया है। जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि जोन की इंजीनियरिंग विंग बाकी जर्जर भवनों का मौका निरीक्षण कर आगे भी नियमानुसार ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगी।

Share This Article
Exit mobile version