नए एडीजी बंसल ने कहा, नकल माफिया और डमी कंडीडेट के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

जयपुर। एसओजी के नए एडीजी बने आईपीएस विशाल बंसल ने कहा कि प्रदेश में नकल माफिया, डमी कंडीडेट समेत अन्य माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसके अलावा इकॉनोमिक अपराध के खिलाफ भी विशेष शिकंजा कसा जाएगा। यह बात एडीजी विशाल बंसल ने एडीजी एसओजी का पद संभालने के बाद कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सक्रिय पेपर माफियाओं पर पहले से भी ज्यादा शिकंजा कसा जाएगा। किसी भी आपराधिक तत्वों के खिलाफ आने वाली सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। आर्थिक अपराध पर एसओजी की विशेष नजर रहेगी।

आमजन से अपील है कि वे किसी भी गलत सूचना या माफिया के संबंध में एसओजी के हेल्पलाइन नम्बर या अधिकारियों के नम्बर पर जानकारी दे सकते हैं। उनकी नाम और पता गोपनीय रखा जाएगा。

Share This Article
Exit mobile version