अजमेर में महर्षि दयानंद सरस्वती महाराज की उतराधिकारी परोपकारिणी सभा द्वारा महर्षि दयानंद के 142वें बलिदान दिवस और आर्य समाज की स्थापना के 150 साल पूरे होने के अवसर पर ऋषि उद्यान पुष्कर रोड पर एक भव्य मेला आयोजित किया गया। इस मेले में आज दोपहर 2:30 बजे वासुदेव आर्य और उनकी धर्मपत्नी, जगदीश प्रसाद नीमच सहित 6 भक्तों ने वानप्रस्थ आश्रम की दीक्षा ग्रहण की।


