आलू टिक्की रेसिपी – मसालेदार आलू टिक्की रेसिपी बाहर से करारी और अन्दर से नरम होती है और उसे शाम के नाश्ते या तो कभी भी परोसा जा सकता है। इसका नाम लेते ही मुह में पानी आ जाता है और उसे सभी लोग खाना पसंद करते है।
इस आसान रेसिपी में आलू, मटर और मसालों से बनी टिक्की को कम तेल में सेककर बनाया गया है जिसकी वजह से वह बाहर से करारी बनती है। इस रेसिपी की मदद से लज़ीज़ आलू टिक्की बनाना सीखिए और इसका इस्तेमाल बच्चों के लिए आलू टिक्की बर्गर बनाने के लिए कीजिये.
[penci_recipe]