जयपुर। आमेर महल में पिछले कई दिनों से बंद पड़ी हाथी की सवारी बुधवार से फिर शुरू होगी। इस संबंध में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक डॉ. पंकज धरेन्द्र ने मंगलवार को आदेश जारी किए। अब यहां देशी और विदेशी पर्यटकों को हाथी सवारी के लिए 1500 रुपए की बजाए 2500 रुपए शुल्क अदा करना होगा। ये दरें 17 सितम्बर से प्रभावी होंगी। वहीं यहां हाथी सवारी फिर से शुरू होने पर हाथी मालिक बल्लू खान, अब्दुल रऊफ ने विभाग के अधिकारियों का आभार जताया।
ज्ञातव्य है कि आमेर महल के ज्वाला माता मंदिर के सामने रामबाग की दीवार गिरने के बाद पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पिछले दिनों हाथी सवारी अस्थायी रूप से रोक दी गई थी। दैनिक नवज्योति को बताई थी पीड़ा आमेर महल में हाथी सवारी बंद होने से हाथी मालिकों के सामने आर्थिक संकट आ गया था। क्योंकि इस समय हाथीगांव में भी हाथी सवारी के लिए पर्यटक कम आ रहे हैं।
ऐसे में दैनिक नवज्योति ने 9 सितम्बर को आमेर महल में हाथी सवारी बंद होने से हाथी मालिकों के सामने आया आर्थिक संकट शीर्षक से खबर प्रकाशित कर अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकर्षित किया था। अब फिर से यहां हाथी सवारी शुरू होने के आदेश के बाद हाथी मालिकों ने राहत की सांस ली। हाथी मालिकों ने दैनिक नवज्योति को धन्यवाद भी दिया है।

