हिंदी दिवस पर अमित शाह ने दी शुभकामनाएँ और बताया हिंदी का महत्व

By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हिंदी दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए इसे भाषाई एकता का अनमोल गहना बताया। हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर अपने संदेश में लिखा कि “देश की भाषाओं-बोलियों के बीच सेतु बनकर राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने वाली हिंदी तकनीक, विज्ञान और अनुसंधान की भाषा बन रही है। आजादी के आंदोलन से लेकर आपातकाल के मुश्किल दिनों तक, हिंदी ने देशवासियों को एक सूत्र में बाँधने में अहम भूमिका निभाई है।

हिंदी सभी भाषाओं को साथ लेकर ‘विकसित’ और भाषाई रूप से ‘आत्मनिर्भर’ भारत के निर्माण में अहम भूमिका निभाती रहेगी।” उन्होंने इस मौके पर एक्स पर एक वीडियो संदेश भी पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा है, “हिंदी भाषाई एकता का अनमोल गहना है। यह सभी भाषाओं को साथ लेकर आगे बढ़ रही है।”

Share This Article
Exit mobile version