अंता विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को मिल रहा है भारी समर्थन

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि 11 नवम्बर को होने वाले बारां जिले के अंता विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन को जबरदस्त जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। राठौड़ ने बताया कि अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर जनता में उत्साह है और भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी को व्यापक समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्याशी निष्कलंक, भूमि से जुड़ा हुआ और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला है। जनता का आशीर्वाद लगातार मिल रहा है।

भाजपा का प्रत्याशी मोरपाल सुमन बेदाग है, उस पर किसी भी प्रकार का कोई मुकदमा या आरोप नहीं है। जनता सब देख रही है और स्वयं निर्णय कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में बिना किसी बड़े आयोजन के हजारों लोगों की स्वस्फूर्त मौजूदगी इस बात का प्रमाण है कि जनता का भरोसा भाजपा पर है। उन्होंने कहा कि सभी बड़े नेता प्रचार में जुटेंगे और भाजपा पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी।

Share This Article
Exit mobile version