अंता उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत 80.32% रहा

जयपुर। अंता विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को हुए मतदान में प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया। सुबह सात बजे से शुरू हुए मतदान में शाम सात बजे तक करीब 80.32 प्रतिशत मतदान हुआ। अब 14 नवम्बर को राजकीय पीजी कॉलेज बारां में कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना होगी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे और पूरे परिसर में सीसीटीवी निगरानी रहेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि खुशनुमा मौसम में उत्साह और उमंग के साथ मतदान केन्द्रों पर मतदाता पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच अधिकांश जगह मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा।

विधानसभा उपचुनाव के तहत सभी 268 मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। नौ बजे 14.10 प्रतिशत, 11 बजे तक 29.86 प्रतिशत, एक बजे तक 48.19 प्रतिशत, तीन बजे तक 65.95 प्रतिशत, पांच बजे तक 77.98 प्रतिशत और सात बजे तक करीब 80.32 प्रतिशत मतदान हुआ। अभी फाइनल मतगणना के परिणाम देर शाम तक जारी किए जाएंगे। महाजन ने बताया कि मतदान दिवस पर अधिकांश मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की चहल-पहल बनी रही।

इस दौरान मतदान केन्द्रों से मतदान कर बाहर निकले युवा एवं कई मतदाता अमिट स्याही वाली अंगुली दिखाकर फोटो खिंचवाते व सेल्फी लेते नजर आए। कुछ मतदान केन्द्रों पर लंबी लाइन होने से शाम 6 बजे बाद भी मतदान जारी रहा। पहली बार के वोटर्स में मतदान के प्रति जोश नजर आया। कई महिला-पुरुष परंपरागत वेशभूषा में लोकतंत्र के महायज्ञ में अपनी भागीदारी देने पहुंचे। महिला व दिव्यांगजन मतदान दल के कार्मिकों ने भी बखूबी अपने दायित्वों का निर्वहन किया।

सभी चुनाव अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल के जवानों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि ने चुनाव से संबंधित अपने दायित्वों का कुशलता से निर्वहन करते हुए लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाया।

Share This Article
Exit mobile version