जैसलमेर के गमनेवाला के पास आर्मी की जिप्सी पलटने से एक मेजर की मृत्यु हो गई। इस हादसे में एक लेफ्टिनेंट कर्नल और दो मेजर सहित चार लोग घायल हुए हैं। यह घटना रविवार शाम 5 बजे तनोट थाना क्षेत्र में रामगढ़ और लोंगेवाला के बीच गमनेवाला गांव के निकट हुई। घायलों को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।