देईखेड़ा। रेबारपुरा पंचायत सचिव से मारपीट के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को कस्बे के मुख्य बाजार में पुलिस सुरक्षा के बीच हाथ जकड़कर पैदल घुमाया गया। पुलिस के अनुसार पंचायत सचिव ओ.पी. नामा ने 25 अगस्त को रिपोर्ट दी थी कि बाढ़ प्रभावित गांवों के लिए राहत सामग्री लेकर जाते समय प्रतापगढ़ पुलिया के पास पांच-छह जनों ने रोककर सामग्री छीन ली और लात-घूंसे से मारपीट की। मौके पर भीड़ जुटने पर आरोपी भाग गए।
पुलिस ने इंदरगढ़ क्षेत्र में दबिश देकर मुख्य आरोपी प्रहलाद गुर्जर (40) और पप्पूलाल मीणा (40), निवासी छप्पनपुरा को गिरफ्तार किया। दोनों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। थाना अधिकारी मीणा ने बताया कि घटना के बाद आरोपी ठिकाने बदलते रहे। कभी लाखेरी, कभी इंदरगढ़ क्षेत्र में छुपते रहे। इस दौरान वे रोज रात शराब पार्टी भी करते रहे।