15 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी

पाली। जिले की एक 15 साल की नाबालिग का किडनैप कर उसके साथ कई बार रेप करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए पाली पुलिस के जवान कूरियर बॉय तक बने। पार्सल आने का झांसा देकर आरोपी के दोस्त तक पहुंचे और फिर उसकी मदद से आरोपी को सूरत से पकड़ कर पाली लेकर आए। आरोपी पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था। संबधित थाने के एसएचओ ने बताया कि पीड़िता के पिता ने 7 सितंबर को रेप के आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दी।

जिसमें बताया आरोपी उनकी बेटी से पिछले एक साल से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में था। जान-पहचान होने के बाद वह नाबालिग पर बार-बार मिलने का दबाव बनाने लगा था। ऐसे में आरोपी एक बार पाली में भी मिलने आया था। यहां नाबालिग घर पर अकेली थी तो आरोपी ने जबरन उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाए और फोटो-वीडियो भी बना लिए। आरोपी ने नाबालिग के साथ कई बार रेप किया। रिपोर्ट में बताया, 13 मई 2025 को उसकी बेटी किसी काम से पास के गांव गई थी। जिसकी आरोपी को भनक लग गई।

इस दौरान आरोपी ने नाबालिग को जबरन अपनी कार में बैठाया और उसे सोजत और अहमदाबाद समेत कई शहरों में ले गया। जहां उससे कई बार रेप किया। रिपोर्ट में बताया, इस घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग को डिटेन कर लिया था। यूं आया पुलिस की पकड़ में सूरत में पुलिस को आरोपी के मारवाड़ के रहने वाले दोस्त के बारे में जानकारी मिली। पुलिस ने उसे कूरियर बॉय बनकर कॉल किया। कहा, उनका एक पार्सल आया है, उसे आकर ले लें।

जैसे ही आरोपी का दोस्त आया, पुलिस ने उसे पकड़ा और आरोपी के बारे में पूछा तो वह पुलिस को अपने साथ साड़ी की फैक्ट्री तक ले गया, जहां आरोपी काम करता था। दोस्त ने कॉल कर आरोपी को बाहर बुलाया और जैसे ही वह बाहर आया साथ में मौजूद पुलिस ने उसे धर दबोचा और 29 अक्टूबर की शाम पाली लेकर पहुंची।

Share This Article
Exit mobile version