पाली आर्य समाज की स्थापना के 150 वें वर्ष एवं स्वामी धर्मानन्द सरस्वती की 88 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आबू रोड के पास गांव आंवला में एक नया शैक्षिक प्रकल्प “स्वामी धर्मानन्द विद्यापीठ” का शिलान्यास गुजरात के राज्यपाल महामहिम आचार्य देवव्रत के हाथों रविवार, 5 अक्टूबर को प्रातः 11:53 बजे हुआ।

